अफवाहों पर ध्यान न दें, जनजागृति का कार्य करें और टीके जरूर लगवाएं: सामाजिक कार्यकर्ता भंगुसिंह तोमर

रहीम शेरानी हिदुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही अफवाह के कारण कई लोग आज भी कोरोना वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं जबकि यह वैक्सीन ही बीमारी से बचाने का एक मात्र इलाज है।

ग्रामीण किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर टीका जरूर लगवाएं।
आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने युवाओं, आकास संगठन के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित होकर किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कही रेमडेसीवीर इंजेक्शन का अभाव है, तो कही ऑक्सीजन नहीं मिल पाई है।

इसी प्रकार गम्भीर मरीजों के लिए शहरों के अस्पतालों में बेड तक उपलब्ध नही हो सकें, इन सब से बचने के लिए सावधानी बरतना सबसे ज्यादा जरूरी हैं, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति अफवाह पर ध्यान न देते हुए, सबसे पहले वैक्सीन लगवाए।
तोमर ने बताया कि सरकार वर्तमान में आयु 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया हुआ हैहै और जिले में नियमित स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।
वहाँ पर पहुंच कर अधिक से अधिक व सभी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रेरित करने की अपील की गई है।
इसमें युवाओं को आगे आकर और बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाना चाहिए और प्रत्येक क्षेत्र एवं गांव वार पूर्व से सेवारत युवा टीम एवं आकास टीम के द्वारा एक कदम गाँव की ओर मुहिम के तहत निःशुल्क मेडिसिन किट विरतण में लगे सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है।



from New India Times https://ift.tt/2QOPVKR