मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर खंडवा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव द्वारा प्रदत्त सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस एवं आक्सीजन किट को आज बुरहानपुर की जनता के लिए कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने बताया कि हमारे स्व.प्रधानमंत्री राजीव जी सेवा और समर्पण के सपने को पुरा करने के लिए आज पूरे देश मे कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए है और सभी अपनी सामर्थ के अनुसार जनता की सेवा में लगे है,इसी सेवा के चलते आज हमारे पूर्व सांसद श्री अरुण यादव ने एक भेंट जिले की जनता की सेवार्थ दी है,जो कि किसी भी प्रकार के मरीजों की सेवा हेतु उपलब्ध रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वय अजयसिंह रघुवंशी एवं किशोर महाजन से सम्पर्क कर एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ पूर्व में स्व..राजीव जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात एम्बुलेंस को लोकार्पित किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री एडवोकेट राजेश कोरावाला, दगड़ू भाई चौकसे, अमर यादव, रफीक गुलमोहम्मद, इस्माइल अंसारी, अकील औलिया, इकराम अंसारी, डॉ. आरिफ बागवान, मुशर्रफ खान, संदीप जाधव, अजय बालापुरकर, हेमन्त पाटिल, दिनेश शर्मा, राजेश भगत उपस्थित हुए।
from New India Times https://ift.tt/3hJfjfT
Social Plugin