रहीम शेरानी हिदुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

युवाओं को सही सलाह एवं उचित समय पर उचित मार्गदर्शन मिले तो उसे अपनी सफलता के लिए कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कारनामा कर दिखया है अलीराजपुर जिले के सोण्डवा विकासखण्ड के छोटे से गांव छोटी बेग़लगाँव का युवा आईकॉन दिलीप भिंडे ने. कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के बावजूद ऑनलाइन कारोबार कर 9 महीने में 12 लाख रुपये का बिजनेस कर बना जिले का युवा बिजनेस मेन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत दिलीप भिंडे ग्राम छोटी बेग़लगांव एवं दोस्त दिनेश चौहान ग्राम धनपुर दोनों इंदौर में रहकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। दिलीप के मम्मी पापा अशिक्षित हैं और परम्परागत खेती- बाड़ी का कार्य करते हैं, दिलीप और दिनेश स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंदौर चले गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ में पार्ट टाइम अलग-अलग छोटे-मोटे काम भी किये लेकिन कई बार उसमें असफल भी हुए. पार्ट टाइम काम इसलिए करते थे क्योंकि उन्हें रूम किराये के लिए पैसे मिल जाएं और ख़ुद का खर्चा भी निकल जाए परन्तु 2020-21 में कोरोना लाॅक डाउन की वजह से सभी कॉलेज भी बन्द हो गये, जहाँ पर पार्ट टाइम काम करते थे वो भी काम बन्द हो गया, फिर इन्होंने ‘Affiliate Marketing’ ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया. आज दिलीप की आय 1 लाख रुपये से अधिक की मासिक हैं और अभी तक 12 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुके हैं। इनका उद्देश्य है कि जितने भी मध्यमवर्गीय लोग हैं उनको ऑनलाइन बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देकर सिखया जावे. दिलीप ने अपने मोटिवेशन स्पीच से 1400-1500 लोगों को ऑनलाइन बिज़नेस सिखाया है. दिलीप का कहना है कि आज के टाइम में वही इंसान ज्यादा ग्रोथ कर रहा है जो डिजिटली और स्मार्टली काम कर रहा है, वर्तमान का समय बदल रहा है, अब पहले जैसा नहीं रहा है, आज हर दिन दुनिया बदल रही है, नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है, आज के टाइम में वही इंसान आगे बढ़ेगा जो टाइम के साथ में खुद को बदल लेगा, खुद को अपडेट करेगा और आज के टाइम में बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है, ना ही ज्यादा टेक्निकल चीजों की जरूरत है, आपके पास अगर मोबाइल है और इंटरनेट है तो आप भी बहुत अच्छा बिजनेस कर सकते हो,बशर्त यह है कि सही मार्गदर्शन की जरूरत है, आज के युवा बहुत अच्छा कर सकते हैं और दिलीप कहते कि हमेशा बड़े सपने देखो जब भी आप कुछ नया काम शुरू करोंगे तो लोग मज़ाक उड़ाएंगे और फिर जब कामयाब हो जाओगे तो वहीं लोग तालिया भी बजाएंगे,इसलिए ख़ुद के दिल की सुनो और काम शुरू कर दो,छोटे स्तर से ही पर शुरू कर दो, आज की छोटी शुरुआत कल बड़ी बन सकती है। और अगर आप शुरू नहीं करते हैं तो भी कल वहीं पर ही जहाँ थे वहीँ रहोंगे,आज में धन्यवाद करता हूँ मेरे मार्गदर्शक गुरु फुफ़ा जी आदरणीय श्री भंगुसिंह तोमर एवं भुआजी श्रीमति गुलाबी तोमर का जिन्होंने इंदौर में रहने से लेकर हर मसीबत में साथ देकर हमे मोटिवेट किया और इस लायक बनाया है,साथ ही मेरे मम्मी पप्पा एवं छोटे भाई बापू भिंडे और मेरा दोस्त दिनेश चौहान ने हमेशा बहुत सपोर्ट किया। छोटे भाई तुषार तोमर एवं छोटी बहन श्वेता तोमर,दादा भारतसिंह चौहान ने हर्ष वक्त कर खुशी मनाई।
from New India Times https://ift.tt/3ozfmwo
Social Plugin