लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सिखाया सबक, पुलिस दिखी फुल एक्शन में

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर शहर कस्बा शहजादपुर में चोरी चुपके दुकान खोलने वाले दुकानदारों को कानून का पाठ पढ़ाया गया. उस दरमियान कई पर मुकदमे भी दर्ज हुए और कोतवाली भी भेजा गया। लॉकडाउन को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कस्बा पुलिस गजेंद्र विक्रम सिंह एक्शन मूड में दिखे। प्रशासन द्वारा आम लोगों को समझाने और सख्ती के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कस्बा चौकी शहजादपुर पुलिस ने शुक्रवार को बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को खूब सबक सिखाया। एसआई गजेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार को शहजाद पुर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में गश्त किया। इस दौरान कुछ लोग सरेआम लॉकडाउन के नियमों का मखौल उड़ाते नजर आए। वहीं लापरवाह युवकों को पुलिस ने धर दबोचा और मौके पर ही थाने भेज दी। इतना ही नहीं मनमानी करने वाले कुछ लोगों को खदेडने के लिए पुलिस लाठी भी बरसाई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के बेपरवाह लोगों में हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ अकबरपुर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया कि कानून का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई में कोई भी कोताही न बरती जाए। इस मामले में एसडीएम भी सख्त नजर आ रहे हैं।
चौकी इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए फिर कहा की लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, घर पर रहें सुरक्षित रहें, बेवजह बाहर न निकलें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है ना कि उत्पीड़न के लिए, आप दुकान खोलेंगे लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे तो हमें कार्यवाही करना पड़ेगा।
लॉकडाउन उल्लंघन मामले को लेकर और भी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है।



from New India Times https://ift.tt/3bMkoAi