अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू कबाड़ खाना निवासी एक 27 वर्षीय युवक इलाज के अभाव में अपने घर पर ही ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू कबाड़ खाना निवासी निर्मल सिंह ब्रेन हेमरेज एवं एचवीआई जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त है जो इलाज के आभाव में अपने घर पर ही ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उपचार के लिए हमीदिया हॉस्पिटल ले गऐ थे लेकिन यह कह कर वापस कर दिया गया कि हमारे यहां बेड खाली नहीं है। हॉस्पिटल के इस बदइंतजामी पर न तो शासन प्रशासन गंभीर है और न ही चिकित्सा से जुड़े लोग ही ध्यान दे रहे हैं। सरकारी हॉस्पिटल में जरूरी उपकरण होते हुए भी उनका इस्तेमाल सहीह तरीक़े से नहीं किया जा रहा है। कहीं ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं तो कहीं अस्पताल में इलाज ना मिल पाने से सांसों की जंग हार जाते हैं। आप को बता दूँ कि निर्मल सिंह के तीन मासूम बच्चे हैं यह किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार वालों का कहना है कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम इस का इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकें। इस समाचार के माध्यम से हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे बच्चे के उपचार में प्रशासन सहयोग करें।
from New India Times https://ift.tt/3ubbyCy
Social Plugin