अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

अब्बास आब्दी कोरोना जैसी महामारी में बराबर लगतार बिना रुके ग़रीब एवं बे सहारों की मदद कर रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी में अपने परिवार एवं बच्चों का प्यार एवं स्नेह को एक तरफ रख कर इन्सानियत एवं गरीबों, बे सहारों को भोजन तो कराया साथ ही किताबें कलम बच्चों में वितरण की. एक नई पहल करते हुए अब्बास आब्दी ने बच्चों को किताबें भी वितरण की. अब्बास आब्दी का कहना है खाना एक तरफ लेकिन हमारे देश का बच्चा शिक्षा की दिशा में भी आगे होना चाहिए, ज़रूरी नहीं की अमीर का बच्चा ही पढ़े गरीब के बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का पूरा हक है तभी हमारा देश आगे सही दिशा में बढ़ेगा एवं साथ शिक्षा भी उतनी ही जरूरी है, उनका भविष्य सिर्फ उनका नहीं देश का भी है..
सिर्फ एक हाथ की जरूरत है उनको जो भविष्य के रास्ते पर ले जा सके, इन बच्चों को क्या वो हाथ आपका और मेरा हो सकता है?
आज भोजन और मास्क वितरण के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए क़िताबों और कलम का भी वितरण किया.
गरीब को भोजन के साथ-साथ उनके बच्चों को आने वाला भविष्य भी चाहिए ताकि आगे चल कर वो भी किसी के काम आ सके. बस यही इच्छा है मेरी टीम की के देश के भविष्य यह बच्चे है और यह कुछ अच्छा करें देश के लिए.
आज इस वितरण कार्यक्रम में अब्बास आब्दी और उनके सदस्य सुनील साहू, मुबीन मंसूरी, सईद खां, रज्जाक, कालू भाई, साहिल मौजूद रहे.
from New India Times https://ift.tt/2RJgSAd
Social Plugin