मो. मुजम्मिल, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत 47 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से 114 तालाबों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे इन तालाबों में से 8 तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 106 तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंग नागेश ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा में 9, मोहखेड़, अमरवाड़ा व बिछुआ में 3-3, पांढुर्णा में 2, जुन्नारदेव में 30, तामिया में 48, हर्रई में 4 और चौरई व परासिया में 6-6 तालाबों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें से छिन्दवाड़ा, बिछुआ व तामिया में एक-एक, चौरई में 2 और जुन्नारदेव में 3 तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन 57 तालाबों में वेस्टवियर, 17 तालाबों में पिचिंग, 19 तालाबों में अर्थवर्क और 13 तालाबों में पडल का कार्य किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/3bYwDtV
Social Plugin