48MP कैमरा वाला Realme Narzo 30 हुआ लॉन्च


Realme ने Narzo 30 स्मार्टफोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 30 को कंपनी ने मलेशिया की मार्केट में पेश किया है. Realme Narzo 30 स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट आउट लेफ्ट साइड में टॉप पर है। Narzo 30 स्मार्टफोन का बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है। साथ ही फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को 100 प्रतिशत चार्ज के लिए सिर्फ 65 मिनट का समय लगेगा। पावर बैकअप के लिए  Realme Narzo 30 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग प्वाइंट का ऑप्शन मिलेगा। realme narzo 30 को कंपनी ने Racing Blue और Racing Silver कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 799 (लगभग 14,150 रुपए) है।

रियलमी नारज़ो 30 कैमरा

48 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश, 16 एमपी फ्रंट कैमरा



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/33TjnSM
via IFTTT