Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 ऑफिशियली आज बाजार में उतार दिया है। एंड्रॉयड 12 के साथ मोबाइल फोन पहले से अधिक एडवांस और फास्ट हो जाएंगे। गूगल ने इस नए ओएस में आउटलुक के साथ ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से भी बेहद शानदार काम किया है।
Android 12 के बेस्ट फीचर्स
- Android 12 OS में लुक के साथ-साथ यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर भी कई नए अपडेट लाए गए हैं।
- बाहरी ऐप्स से यूजर के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इस नए यूआई में उन ऐप्स तथा उनके द्वारा एक्सेस किए जाने वाले प्वाइंट्स को भी ट्रैक किया जा सकेगा।
- एंड्रॉयड 12 में वॉयस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेहतर काम किया गया है.
- इस नए वर्ज़न में स्मार्टफोन को मल्टी डिवाईस कनेक्टिविटी के लायक बनाया गया है।
इनको सबसे पहले मिलेगा Android 12
इनमें Google Pixel मोबाइल फोंस के साथ ही ASUS, OnePlus, OPPO, Realme, Sharp, Tecno, TCL, Vivo, Xiaomi और ZTE का नाम भी शामिल किया गया है। अनाउंसमेंट के दौरान गूगल ने बताया है कि ये सभी ब्रांड्स आज से ही एंड्ररॉयड 12 बीटा वर्ज़न यूज़ कर सकेंगे।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3frWuet
via IFTTT
Social Plugin