![]() |
Image Source: Google |
Huawei का सब ब्रांड जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च करने वाला है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम की नई Snapdragon चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। नई लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज का बेस वेरिएंट Honor 50 स्मार्टफोन Snapdragon 775G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
Honor के इस नए स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट Weibo पर यूजर @DCS ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm के अंडर डेवलव चिपसेट Snapdragon SM7325 यानी Snapdragon 775G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 5G मॉडेम के साथ-साथ Snapdragon 780G से कम पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफ़ोन होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/33Ti99Z
via IFTTT
Social Plugin