भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत भले ही कितनी भी खस्ता क्यों ना हो जाए लेकिन चुनावी बैठक में टिकट वितरण से पहले हंगामा जरूर होता है। इस बार भी परंपरा नहीं टूटी। युवा कांग्रेस की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर काफी हंगामा हो गया।
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री विनीत रिछारिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को भोपाल पीसीसी में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में नजरिया निकाय चुनाव के लिए तैयारियों की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान भोपाल में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान जमकर नारेबाजी हुई।
भोपाल पीसीसी में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान हंगामा निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चल रही बैठक में युवा कांग्रेस कार्यकताओ का हंगामाभोपाल में वार्ड अध्यक्षो की हुई नियुक्तियों को लेकर हुआ विवादबैठक के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी@uffyeh1@VikrantBhuria pic.twitter.com/UtT6dnnYLr
— विनीत रिछारिया (@vinnetmonu) March 14, 2021
प्रदेश अध्यक्ष से लेकर वार्ड अध्यक्ष तक हर नियुक्ति पर विवाद
मध्यप्रदेश में युवा काग्रेस विवाद का दूसरा नाम बन गई है। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विक्रांत भूरिया की नियुक्ति से लेकर भोपाल शहर में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति तक लगभग हर मामले में विवाद सामने आया है।
14 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3cpZkiG

Social Plugin