हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर जिले में कड़ाई के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर शनिवार को जिले भर में राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। साथ ही बगैर मास्क के पकड़े गए विद्यार्थियों व युवाओं से वॉलेन्टियर का काम लिया गया और उनसे निबंध भी लिखवाए गए। ग्वालियर शहर के साथ-साथ डबरा में भी बगैर मास्क के मिले लोगों से जुर्माना वसूला गया।
बगैर मास्क के पकड़े गए विद्यार्थी ने निबंध में लिखा कोरोना से बचने के लिये मास्क जरूरी

ग्वालियर शहर में शनिवार को उन विद्यार्थियों से सजा बतौर निबंध लिखवाए गए जो बगैर मास्क के पकड़े गए थे। इनमें से एक विद्यार्थी ने कोरोना पर रोचक निबंध लिखा। उन्होंने लिखा कि मास्क कोरोना का सबसे बड़ा बचाव का साधन है। इसलिये इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये सभी लोग मास्क अवश्य लगाएँ।
from New India Times https://ift.tt/3bPwDgd
Social Plugin