भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के अलावा भारत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस द्वारा भोपाल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी उम्र हो गई है परंतु यह मत सोचिएगा कि जवानी मुझे छोड़ कर चली गई।
कमलनाथ ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एक आक्रमक महिला अलका लांबा जी यहां है। मैं उन्हें 18 साल की थी उस समय से जानता हूं। इनकी शादी में भी मैं गया था। इन्होंने छात्र राजनीति की, इन्होंने हमेशा संघर्ष की राजनीति की। (पीछे से अलका लांबा ने बताया कि 27 साल हो गए।)
कमलनाथ बोले, भाई आप समय को तो कोई नहीं रोक सकता। तुम्हारी उम्र भी हो गई है और मेरी उम्र भी हो गई है। पर यह मत सोचिएगा की जवानी मुझे छोड़ गई, जवानी नहीं छोड़ गई है। आज मैं महिलाओं से कोई लंबी बात नहीं करना चाहता। अगर कोई सच्चाई का साथ देता है तो हमेशा महिलाएं देती हैं। कभी-कभी पुरुष भटक जाते हैं, कभी कभी नहीं बहुत समय पुरुष भटक जाते हैं। पर महिलाएं हमेशा सच्चाई का साथ देती है।
#महिला_दिवस पर सीधी बात! अभी तो मैं जवान हूं...
— प्रभु पटैरिया (@PrabhuPateria) March 8, 2021
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और @INCMP अध्यक्ष @OfficeOfKNath बोले- "उमर हो गई, लेकिन जवानी मुझे छोड़ कर नहीं गई.... बहुत दफे पुरुष भटक जाते हैं। महिलाएं हमेशा सच्चाई का साथ देती हैं।" #InternationalWomensDay pic.twitter.com/EdQdYlQXRa
8 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3v49o9r

Social Plugin