MP में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 7000 पद रिक्त - EMPLOYEE NEWS

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश की ओर से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में करीब 7000 पद रिक्त हैं। सभी रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्यों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल नहीं खुले। अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होना है, जिसे देखते हुए शिक्षकों के खाली पद भरे जा रहे हैं। हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों के करीब सात हजार पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए कहा गया है।

मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाली पदों की रिपोर्ट तैयार करे और उन पदों को स्थानीय स्तर पर अतिथि शिक्षकों से भरें ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में शुरू से ही प्रभावी तरीके से पढ़ाई शुरू कराई जा सके।

24 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/39d2PrQ