अतीश दीपंकर, भागलपुर/पटना (बिहार), NIT:

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चाँदपुर पंचायत के अंतर्गत सलेमपुर के बलुआबाडी गांव में मोहम्मद शकील के घर के पीछे एक अर्ध निर्मित घर में रखे हुए पुआल के नीचे छुपा कर रखें बम फटने से मोहम्मद शकील की 8 वर्षीय पुत्री नविला, 3 वर्षीय पुत्री मारिया एवं 5 वर्षीय जोया जो अपने मौसी के घर आई हुई थी वह तीनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गईं। सभी बच्चे खेलने के दौरान अचानक पुआल पर पैर पड़ने से बम विस्फोट हो गया जिसके कारण वह सभी बुरी तरह घायल हो गए हैं।

बम विस्फोट की आवाज सुनने पर जब घर वाले मौके पर पहुंचे तो सभी बच्चों को घायल देखा जिसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दिया गया। सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई और सभी बच्ची को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जगदीशपुर पुलिस को शक है कि पुआल के नीचे और भी बम हो सकता है इसके लिए बम स्क्वायड टीम को सूचना दी गई है।
खबर लिखे जाने तक जगदीशपुर पुलिस बम स्क्वायड टीम आने का इंतजार कर रही थी। बम अर्ध निर्मित मकान में किसने रखा है इसकी भी छानबीन की जा रही है।
हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
from New India Times https://ift.tt/3d5jf6G
Social Plugin