INDORE: नाबालिग लड़की की जहर खाने से मौत, सुसाइड नोट नहीं मिला - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रात में एक 17 साल की लड़की की मौत हो गई। उसने घर पर किसी बात को लेकर जहर खा लिया था।
 
परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका। द्वारकापुरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच अधिकारी एसएन पांडे ने बताया कि सूर्यदेव नगर निवासी 17 साल की नाबालिग ने मंगलवार शाम को घर पर जहर खा लिया था। परिजनों ने जब उसे कमरे में देखा तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। इस पर वे तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

मृतका अपने माता-पिता के साथ रहती थी और मजदूरी करती थी। युवती के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

17 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2OZiV1g