मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में साइकिल रैली का आयोजन एनसीसी, एनएसएस एवं क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. वाय.के. शर्मा के निर्देशन एवं अगुवाई में किया गया। उक्त रैली में महाविद्यालय स्टाॅफ सहित लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई जो तहसील, जनपद परिसर होते हुये नगरीय सीमा के वार्ड क्रमांक 04, भवानी मंदिर, सब्जी बाजार, पुलिस थाना, श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक होते हुये जुन्नारदेव के गांधी स्तंभ पर स्थित महात्मा गांधी की आदमगत प्रतिमा को स्नान करा कर माल्यार्पण के पश्चात् समाप्त हुई।
देशभक्ति के नारों से गूंजा नगर
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर निकाली गई इस रैली में युवाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों की जमकर हुंकार भरी। इस दौरान महापुरूषों के जयघोष भी सुनाई दिये तो वहीं भारत माता की जय से नगर गूंजायमान हो उठा। रैली के दौरान एनसीसी अधिकारी प्रो. मो. आबिद, एनएसएस अधिकारी डाॅ. एस.के. शेण्डे, क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल, प्रो. मनोज मालवीय, प्रो. प्रवीण बोबड़े, प्रो. राहुल भारती, नारद सिंह यादव, सुधीर साहू, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, विजय मालवीय सहित महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/3vyO9wJ
Social Plugin