मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पति के व्यवहार व साधारण घरेलू वादविवाद के कारण बार बार मायके चले जाने से दुखी पति द्वारा परामर्श केंद्र में पत्नी को आहूत कर समझाइश देने की गुहार लगाई जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों को साथ बिठाकर गहन समझाइश दी गई। पति को चेतावनी दी गई की वह छोटी छोटी बात पर विवाद ना करे न ही पत्नी छोटे छोटे घरेलू विवाद पर घर छोड़कर मायके जाए। समझाइश के परिणाम स्वरूप दोनों एकदुसरे के साथ समझदारी के साथ रहने के लिए राजी हो गए। एक अन्य प्रकरण में घर जवाई बनकर रहा रहे पति की पत्नी के द्वारा पति व बच्चों को बिना बताए अन्यत्र काम पर चले जाने से दुखी पति द्वारा पत्नी को समझाइश देने के लिए परामर्श केंद्र की शरण ली , जहां पत्नी को पति की उपस्थिति में समझाया गया। व दोनों के बीच सहमति बनाई गई व समझौता संपन्न कराया गया । इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में भी पर पत्नी के बीच साथ बिठाकर समझाइश प्रदान करके समझौते का मार्ग प्रशस्त किया गया।जबकि दो प्रकरणों में समझौते की संभावना पाते हुए समझाइश देकर विचार विमर्श के लिए समय प्रदान किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस के सिंह के मार्गदर्शन में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा उक्त पांच प्रकरणों कि सुनवाई कर सुलह के लिए परामर्श प्रदान किए गए.
from New India Times https://ift.tt/3lgD9Qc
Social Plugin