जलगांव विश्वविद्यालय के अंतर्गत उर्दू बोर्ड ऑफ स्टडीज का 2 वर्ष के लिए पुनर्गठन, बुरहानपुर के डाॅक्टर एस एम शकील सदस्य नामांकित

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग अध्यक्ष एवं उर्दू रिसर्च सेंटर बुरहानपुर के डायरेक्टर डॉक्टर एस एम शकील को कवियत्री बीना बाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव महाराष्ट्र की उर्दू फारसी बोर्ड ऑफ स्टडीज में सदस्य की हैसियत से नामांकित किया गया है। सेवा सदन कॉलेज के उर्दू बाग अध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जलगांव स्थित विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्व रिसर्च जर्नल तजइन ए अदब के प्रधान संपादक और एसपीडीएम कॉलेज शिरपुर महाराष्ट्र के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर साजिद अली कादरी को बोर्ड ऑफ स्टडीज का पुनर्गठन करते हुए 2 साल की अवधि के लिए चेयरमैन नामांकित किया है.

इसके अतिरिक्त डॉक्टर अतीक अहमद कुरेशी बदनापुर, डॉक्टर सकीना खान मुंबई, डॉक्टर बिल्किस बेगम कोलकाता, डाक्टर शुजा अली जलगांव, डॉक्टर आफाक अंजुम जलगांव, डॉ इकबाल अहमद खान बालापुर, डॉ शरफून नहार सैयद औरंगाबाद, प्रोफेसर एमएम काज़ी जलगांव, डॉ एस एस जैदी नंदुरबार को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। डाक्टर एस एम शकील की इस नियुक्ति पर डॉ उस्मान अंसारी, डॉ केसर जमाल, डॉक्टर असरार उल्लाह अंसारी, प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी, प्रोफेसर सैयद रियासत अली रियासत, शायर ताहिर नक्काश, शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार इकबाल अंसारी आईना, मास्टर अकरम जिया अंसारी नूरुद्दीन काजी, नासिर अकरम अंसारी, प्रोसेसर शगुफ्ता सैयद तंबाकू वाला आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि डॉक्टर सैयद साजिद अली कादरी के नेतृत्व में बोर्ड के समस्त सदस्यगण एवं पदाधिकारी गण उर्दू फारसी साहित्य के उन्नयन और विकास में उल्लेखनीय योगदान देंगे।



from New India Times https://ift.tt/3vpAjg2