शहीद दिवस पर 42 लोगों ने किया देश के नाम अपना रक्तदान

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश व इंडियन रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, रक्तवीर क्लब संस्था के संयुक्त तत्वाधान में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बल्देव विधायक पूरन प्रकाश.ने फीता काटकर किया. रक्तदान शिविर की यह विशेषता रही कि इसमें नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवा वर्ग ने पूरे उत्साह के साथ पहली बार देश के नाम रक्तदान किया. युवाओं नेे पहली बार रक्तदान करके बहुत सुंदर संदेश दिया देते हुए युवाओं ने रक्तदान करके बताया कि रक्तदान करने से कभी कमजोरी नहीं आती व रक्तदान किए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को साल में कम से कम दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्तदान शिविर में 42 लोगों के रक्तदान किया.

विधायक पूरन प्रकाश ने कहा के रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आज शहीद दिवस पर जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनको आशीर्वाद देते हुए हेल्मेट, N 95 मास्क के साथ प्रशस्ति पत्र देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही शहीद दिवस पर सभी को नमन किया गया. उन्होंने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा जरूरत के समय किसी की जिंदगी बचा जा सके इसलिए रक्तदान आवश्यक है.

प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के लॉकडाउन के समय से ही हमारी टीम के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, आज हमारा शहीद दिवस के अवसर पर सभी रक्तवीर कर्णोंं ने रक्तदान करके अपने शहीद हुए वरदान यों के लिए रक्तदान किया है इस अवसर पर उन्होंने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया. ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की तरफ से सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट के साथ हेलमेट प्रदान किए गए. इस अवसर पर यातायात पुलिस के टीएसआई रवि भूषण शर्मा ने कहा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा चलाई जा रही मुहिम बहुत ही सराहनीय है इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने रक्तदान करने सभी रक्त वीरों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र और हेलमेट दिए. ब्लड बैंक निदेशक बृजेश शर्मा ने कहा हमारी बैंक लगातार जरूरतमंद लोगों के प्राण बचाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है आज शहीद दिवस पर एक आर्मी मैन की पत्नी के प्राण बचाने के लिए साथ के साथ 2 यूनिट दिया है. इस अवसर पर सुनील हिंदुत्व, सुरेश सैनी हेमंत अग्रवाल, राजकुमार, जितेंद्र, धर्मेंद्र, लोकेंद्र, दीपक वर्मा, मोहित गौड़, सीमा, अदिति शर्मा, राहुल, विष्णु दीक्षित, श्रीकांत एडवोकेट, पचौरी, मनोज कुमार, श्रीमती रेनू सिंह, कमल सिंह, नटवर, नंद राज, हर्ष कुमार, मृदुल सैनी, गोपाल गिरी, राहुल सिंह, राम सिंह ठाकुर, गुलशन शर्मा, गोपाल ठाकुर, बलराम सिंह, हेमंत और राहुल आदि लोगों ने रक्तदान किया.



from New India Times https://ift.tt/3w4D8no