यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना जिला कार्यकारिणी धौलपुर की विशेष बैठक का आयोजन केंद्र सरकार की दर्शन योजना के तहत श्रीकृष्ण सर्किट में श्री रणछोड़ भगवान जी की पावन नगरी धौलपर के पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम को शामिल करवाने हेतु श्री रणछोड़ मचकुंडधाम विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे मुहिम में सहभागिता व समर्थन देने के विषय पर चर्चा करने हेतु किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह जादौन की अध्यक्षता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया।प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अध्यक्ष आकाश जादौन ने कहा कि मचकुंडधाम को केंद्र सरकार की दर्शन योजना के तहत श्री कृष्णा सर्किट में शामिल करने हेतु जो श्री रणछोड़ मचकुंडधाम विकास समिति द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सक्रिय होने व सहयोग प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया ।यह धार्मिक व सामाजिक एकता के प्रति अति आवश्यक है।
अतः हमारी पूरी टीम श्री रणछोड़ भगवान जी की पावन धरा धौलपुर के पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम को श्री कृष्णा सर्किट में शामिल करवाने हेतु श्री रणछोड़ मचकुंडधाम विकास समिति के साथ आवाज से आवाज मिलते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा करती है विकास समिति द्वारा चलाई जा रही टीम पूर्ण समर्थन करती है। बैठक में सरणं सिंह सिकरवार,मानू परमार,धीरेंद्र सिंह परमार,सत्यम,देवेंद्र तोमर व विकास समिति प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख समाज सेवी मुकेश शर्मा, अशोक सिकरवार, महेश राजावत, राम शर्मा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2P5vTL3
Social Plugin