आज हम बात करेंगे पाषाण काल की जिसे पत्थर काल या प्रस्तर काल काल भी कहा जाता है। यह वह काल है जब मनुष्य पत्थर के औजारों का उपयोग किया करता था।
पाषाण काल को भी चार भागों में बांटा गया है:-
1. पुरापाषाण काल ( Palaeolithic Age)
2. मध्य पाषाण काल (Middle stone Age)
3. उत्तर पाषाण काल ( Late stone Age)
4. नवीन पाषाण काल ( New stone Age )
आज हम यहां आपको पुरापाषाण काल से जुड़े मध्य प्रदेश के static or fix G.K के प्रश्नों के उत्तर देंगें
1. पुरा पाषाण काल का विशेष औजार कौन सा था ?
A) खुरचिनी B) मुष्थिकुठार C) हस्त कुठार D) बेहुल
सही जवाब - हस्तकुठार या हैंडक्स
2. पुरापाषाण काल के औजारों की क्या विशेषता थी ?
A) बिना बेंट के होते थे, B) बेंट युक्त होते थे, C) A व B दोनों, D) A व B दोनों नहीं
सही जवाब - A) बिना बेंट के होते थे। अर्थात इन औजारों में पकड़ने के लिए कोई विशेष हैंडल जैसी रचना नहीं पाई जाती थी।
3. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका कौन से काल से संबंधित स्थान है ?
A) पुरापाषाण काल, B) मध्य पाषाण काल, C) उत्तर पाषाण काल, D)नवपाषाण काल
सही जवाब - A) पुरापाषाण काल (भीमबेटका में विश्व के सबसे बड़े शैल चित्र समूह है।)
4. मनुष्य के पशु पालक होने का पहला प्रमाण कौन से काल से प्राप्त होता है ?
A) पुरापाषाण काल, B) मध्य पाषाण काल, c) उत्तर पाषाण काल, D) नवपाषाण काल
सही जवाब - B) मध्य पाषाण काल
5. मध्य पाषाण काल की जलवायु कैसी थी ?
A) बहुत ठंडी, B) बहुत गर्म, C) गर्म जलवायु का प्रारंभिक चरण, D) हिमयुग
सही जवाब- C) गर्म जलवायु का प्रारंभिक चरण।
6. सीप से बनी वस्तुओं का उपयोग मनुष्य कौन से काल में करता था ?
A) पुरापाषाण काल B) मध्य पाषाण काल C) उत्तर पाषाण काल D) नवपाषाण काल
सही जवाब -उत्तर पाषाण काल (इस काल में मनुष्य शिकारों से प्राप्त विभिन्न पशु तथा मछलियों पर अपनी जीविका चलाता था।)
7 नवपाषाण काल से किस प्रकार के साक्ष्य प्राप्त नहीं होते हैं?
A) कृषि व स्थाई निवास के B) सामाजिक जीवन के, C) वस्त्र निर्माण गृह निर्माण आग का प्रयोग, D) खानाबदोश प्रकृति
सही जवाब -खानाबदोश प्रकृति ( इस काल में मनुष्य अपना घुमंतू या खानाबदोश स्वभाव छोड़कर धीरे-धीरे सामाजिक जीवन की ओर बढ़ रहा था। साथ ही कृषि कार्य व स्थाई निवास भी इसी काल में प्रारंभ हुआ। इस काल में मनुष्य ने वस्त्रों का निर्माण, गृह निर्माण और अग्नि का प्रयोग करना भी सीख लिया था।
8. मिट्टी के बर्तन (मृदभांड) बनाने की कला का प्रारंभ कौन से काल से हुआ?
A) पुरापाषाण काल B) मध्य पाषाण काल C) उत्तर पाषाण काल D) नवपाषाण काल
सही जवाब - नवपाषाण काल
9 . भीमबेटका के अतिरिक्त विश्व के सबसे बड़े चित्र समूह और कहां पाए जाते हैं ?
A) आदमगढ़ B) जावरा C) एरन D) पचमढ़ी
सही जवाब - जावरा
10. चित्रत गुफाओं के संबंध में सबसे अधिक समृद्ध राज्य कौन सा है ?
A) राजस्थान B) मध्य प्रदेश C) उत्तर प्रदेश C )महाराष्ट्र
सही जवाब - मध्य प्रदेश
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3qlH7Zg
Social Plugin