त्रिवेन्द्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी तहसील के ग्राम पंचायत रसेना का शासकीय हाई स्कूल जो कि आजकल रसेना ग्राम के ग्रामीणों के जुबानों पर चर्चा का विषम बना हुआ है जिसमें मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के आदेशों की शिक्षकों द्वारा खुले आम धज्जियां उडाई जा रही हैं। वहां का स्कूल शासन के एक दम नियम बिरुद्ध चलाया जा रहा है, वहां का स्कूल वहीं के लापरवाह शिक्षकों के मनमर्जी पर चल रहा है। वहां का स्कूल कभी शासन के नियमानुसार 10.30 से 4.30 तक समय पर नहीं खुलता न ही समय पर बंद होता है। वहां के शिक्षक गण मनमर्जी समय अनुसार कभी 12 बजे तो कभी 1 बजे आते हैं और दो या तीन बजे स्कूल बंद करके चले जाते हैं, जितने समय स्कूल में रहते हैं तो वहां गप्पे सप्पे करते रहते हैं। वहां के लापरवाह शिक्षकों के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल तो नाम मात्र के लिये चलाया जा रहा है, यहां शिक्षकों की ही मनमर्जी चलती है। वो सब स्कूल में बच्चों को पढाने में ध्यान नहीं देते हैं बल्कि गप्पे सप्पे करने में लगे रहते हैं। कभी कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है और जल्दी स्कूल बंद करके चले भी जाते हैं। यहां का स्कूल तो भगवान भरोसे ही चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत भी वरिष्ठ अधिकारी वीईओ, एसडीएम से हो चुकी है मगर कुछ नहीं हुआ, जो भी जांच के लिये आता है सेटिंग कर के चले जाता है, कुछ नहीं होता है। ऐसे शिक्षकों पर बीईओ व डीईओ कार्यवाही नहीं करते हैं। जैसे तैसे शिकायत होने पर निरीक्षण जांच करने जाते हैं तो उसमें भी जांच रिपोर्ट सेटिंग कर शिक्षक गण के पक्ष में ही बना देते हैं। इस मामले में किसी अधिकारी को बच्चों का भविष्य नहीं दिख रहा, लौटकर लापरवाह शिक्षकों को सह दिया जा रहा है और मुख्यमंत्री के निर्देश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इनका कहना है:-
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, वहां निरीक्षण कर जांच कराई जायेगी व लापरवाह शिक्षकों तथा संबंधित अधिकारी जो सह देते हैं उनपर भी कार्यवाही की जायेगी: मनीष वर्मा, संचालक शिक्षा विभाग सागर।
रसेना हाई स्कूल की जांच कराई जायेगी तथा लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी, बच्चो॔ के भविष्य से खिलवाड़ नही होने देंगे: इच्छित गढ़पाले,
सीईओ जिला पंचायत सागर।
from New India Times https://ift.tt/3jKuEMq
Social Plugin