Motorola ने लाॅन्च किया लो बजट वाला Moto E6i


Motorola ने नया स्मार्टफोन Moto E6i लाॅन्च किया है। मोटो ई6आई एक लो बजट फोन है जो 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में आया है। मोटो ई6आई को एंडराॅयड 10 ओएस पर लाॅन्च किया गया है जो एंडराॅयड के ‘गो’ एडिशन पर काम करता है। एंडराॅयड गो होने के चलते यह फोन कम रैम व स्टोरेज के बावजूद स्मूथ और लैग-फ्री रन करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ यूनिएसओसी टाइगर एससी9863ए चिपसेट मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए मोटो ई6आई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाई ओर स्थित है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।मोटो ई6आई में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OvWWi8
via IFTTT