माइक्रोमैक्स भारत की पहली मोबाइल कंपनी बन सकती है जो Made In India 5G स्मार्टफोन लेकर आएगी। Micromax 5G phone की जानकारी किसी लीक या मीडिया रिपोर्ट ने नहीं बल्कि स्वंय कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने दी है। माइक्रोमैक्स ने दरअसल ‘लेट्स टाॅक इंडिया के लिए’ नाम से यूट्यूब पर एक टाॅक सेशन को आयोजित किया था जिसमें मोबाइल यूजर्स और माइक्रोमैक्स फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए थे। इसी दौरान एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कबूला की माइक्रोमैक्स 5जी फोन के निर्माण में लगी हुई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Oklx9p
via IFTTT

Social Plugin