भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस नेता, करोड़पति कारोबारी और विधायक निलय डागा इन दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामार कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर से खबर आ रही है कि आयकर विभाग की टीम को 8 करोड रुपए नगद मिले। इतनी संख्या में भारतीय मुद्रा रखना अपराध है। बताया गया है कि शनिवार रात करीब 1:00 बजे निलय डागा कई कर्मचारी नोटों से भरा हुआ एक बैग लेकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया।
निलय डागा के सोलापुर में नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी
नोटों की भारी संख्या देखते हुए कई नोट काउंटिंग मशीन लगानी पड़ीं। लंबी गणना के बाद यह राशि करीब 7.50 करोड़ रुपए निकली। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत ही नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। दोनों को मिलाकर इस सर्च से जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई। राशि ज्यादा होने के कारण सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं केवल पैसा जमा कराने के लिए रविवार होने के बाद भी खुलवाई गईं।
आयकर विभाग की भोपाल विंग में अब तक का सबसे बड़ा कैश बरामद
आयकर विभाग भोपाल की इवेंस्टिगेशन विंग में अब तक हुईं किसी भी सर्च में एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ। 2019 में अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां हुई सर्च में करीब 12 करोड़ रुपए की बरामदगी जरूर हुई थी, लेकिन यह छापा दिल्ली की आयकर विभाग की टीम ने डाला था।
कांग्रेसी विधायक निलय डागा: हवाला और कैश ट्रांजेक्शन भी 100 करोड़ रु. से ज्यादा
आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं कि डागा की कंपनियों ने हवाला के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा भेजा और मंगाया। विभाग को आशंका है कि हवाला के माध्यम से देश के कई शहरों के साथ विदेशों में भी पैसा भेजा गया। इसके साथ ही बड़े-बड़े भुगतान भी नगद में कर दिए गए। ये लेन-देन भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के बताए जा रहे हैं।
कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने 24 से अधिक शैल कंपनियां में 100 करोड़ की आय छिपाई
सूत्रों ने बताया कि निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से बोगस लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चाेरी ही बताया जा रहा था। विभाग को सैकड़ों ऐसे दस्तावेज मिले, जिनसे यह साबित हो रही है कि डागा ने इन कंपनियों से लाखों ट्रांजेक्शन किए। इन ट्रांजेक्शन का मूल्यांकन करीब 100 करोड़ रुपए आंका गया है।
22 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3bvHk67

Social Plugin