रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलीराजपुर, श्री अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक- 21.02.2021 (रविवार) को ग्राम ककराना स्थित नर्मदा तट पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि झारोला के नेतृत्व में न्यायाधीशों द्वारा साफ-सफाई कर आमजन को इस हेतु प्रोत्साहित किया गया।
ज्ञातव्य है कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वावधान में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ‘‘पंच-ज’’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु विभिन्न आयोजन समय-समय पर किये जा रहे है। रविवार को उक्त अभियान के अंतर्गत नर्मदा नदी के स्वच्छता का संदेश दिया गया।
अपर जिला न्यायाधीश श्री रवि झारोला ने बताया कि पवित्र नदी नर्मदा व उसके तटों की सफाई मॉ नर्मदा के पूजन के समान है। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अर्पित जैन, श्री अतुल यादव, श्री शुभम नीमा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया, नायब तहसीलदार श्री कैलाश सस्तिया, सरपंच ग्राम ककराना श्री मिथलेश बिहारीलाल ने सहभागिता की।
अभियान में शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर के सहायक प्राध्यापक श्री मनराज भावसार के साथ महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी विषेश सहयोग प्रदान किया।
from New India Times https://ift.tt/3ujzV2g
Social Plugin