डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) धौलपुर द्वारा मध्यप्रदेश के इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम गुर्जर को किया गया गिरफ्तार

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में धौलपुर पुलिस जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत आईपीएस ने बताया है कि बदमाशों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत डीएसटी टीम धौलपुर ने ₹5,000 के इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम पुत्र जवाहर सिंह जाति गुर्जर निवासी विरजापुरा थाना मनियां जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार को होतम सिंह सहायक उप निरीक्षक की सूचना पर श्री लोकेन्द्र सिंह उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम धौलपुर के नेतृत्व में मय टीम कानि ओमवीर सिंह, कानि अवनेश, कानि बीरवल, कानि सूबेदार, कानि रामसहाय, कानि चालक दिलीप, आरएसी कमांडो इन्द्रजीत, संतोष, राकेश, विष्णु, मनोज व गणेश से हाऊसिंग बोर्ड पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान मुल्जिम भोटक उर्फ श्रीराम को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना मध्यप्रदेश से 5,000 रुपये का इनाम घोषित है। उक्त मुल्जिम अभियोग संख्या 576/16 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट सिविल लाइन मुरैना मध्यप्रदेश में वांछित चल रहा है।



from New India Times https://ift.tt/3rfpXwz