मोतियाबिंद के ऑपरेशन से 26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला

रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस सेवा समिति दमुआ व लायंस क्लब परासिया के तत्वधान में 2 जनवरी 2021 मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 167 नेत्र रोगियों ने जांच करवाई जिस में चयनित 63 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। ऑपरेशन के लिए इच्छुक 48 मरीजों को लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ले जाया गया जिनका नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सारांश जैन द्वारा कुशल ऑपरेशन कर लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रविशंकर साहू, कृष्णा भालेराव, लच्छू खातरकर, पंजाब राव भम्मरकर, भीमराव गवडें, विजय धुर्वे आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। लायंन सेवा समिति परिसर में भूखे को भोजन एवं कपड़ों का वितरण किया जाता है जिससे गरीबों को लगातार फायदा हो रहा है। इनके इस कार्य को सभी लोग सरहाते हैं, इनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र है।



from New India Times https://ift.tt/3oH2y5t