रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला आजाद चौक आजाद प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक कर आज़ाद नगरीय पत्रकार समिति द्वारा ऐतिहासिक आजाद चौक में आजाद समिति प्रमुख अक्षय भट्ट ने आजाद के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि आजाद का कहना था कि मेरा नाम आजाद है मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता है मेरी माता भारत माता है और मेरा घर जेल है.
पत्रकार वरिष्ठ सुधीर शर्मा, कमलेश तलेरा, संमकित तलेरा, आत्माराम शर्मा, बंटी भारती, जमील खान, शाहिद खान, राजू धानक, जावेद खान, अल्केश पंचाल, छोटू भाई, हिमांशु भंडारी, कुलदिप वर्मा, श्रीमती नीलिमा डाबी, राकेश डाबी, राकेश सोनी, कादर शेख, विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत अरोरा, एडवोकेट शिरूभाई अरोरा, मनीष वाघेला, कुलदीप वर्मा, अब्दुल कादिर आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और पुष्प माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित जयघोष करते हुए याद किया.
from New India Times https://ift.tt/2O5s6fZ
Social Plugin