त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 70 पंचायतों में कुछ ऐसी भी पंचायतें हैं जिनमें ग्रीष्मकाल में पानी की अत्याधिक समस्या होती है जिसमें ग्रामीणों को 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है जिनकी समस्या देवरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष कुमारी आंचल आठया ने ग्राम पंचायतो मै जाकर सुनी तो तुरंत कार्य योजना बनाकर ऐसी पंचायतो को प्रमुखता के साथ पानी की समस्या निराकरण हेतु वहां के लिये कार्ययोजना बना कर उन ग्राम पंचायतो मै नल जल योजना स्वीकृत कराई साथ ही शीघ्र नल जल योजना प्रारंभ करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये थे जिससे शीघ्र ग्रामीणो की समस्या हल हो सके मगर लापरवाह अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बिगत समय से लेकर आज तक कुछ पंचायतो मै नल जल योजना चालू नही हो पाये जिससे योजना का लोगो को लाभ नही मिल पा रहा वहां के ग्रामीणो ने पुनः जाकर देवरी जनपद पंचायत कुमारी अध्यक्षा आंचल आठ्या से शिकायत की गई तो अध्यक्षा जी द्वारा वहां पंचायतो मै जाकर निरीक्षण कर स्थिति देखकर तुरंत संबंधित अधिकारी को फटकार लगाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कर नल जल योजना चालू कराने के निर्देश दिये गये साथ ही निरीक्षण दौरान इन पंचायतो मै झुनकू ग्राम, कांसखेड़ा , मानेगाव, नल जल योजना मै आधी अधूरी पाई गई है जिसको लेकर अध्यक्षा जी द्वारा कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग सागर को पत्र लिख कर गीष्म काल के पहले ही शीघ्र नल जल योजनाये चालू करने की बात कही जिससे ग्रामीणो को योजना का लाभ मिल सके इस दौरान अध्यक्षा आंचल आठया ने कहा कि गरीब ग्रामीण जनता के लिये ये योजनाये है जिनका लाभ इनको दिया जाता है लेकिन लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदार के कारण यह समस्या बनी हुई है मैं ग्रामीण जनों की समस्या का शीघ्र निराकरण करवाऊंगी यदि मेरी ग्रामीण जनता को समस्या होगी तो उनकी बेटी हमेशा उनकी लड़ाई लडने खड़ी है उनकी बेटी आखरी दम तक साथ है साथ रहेगी मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि मेरी जनपद पंचायत अंतर्गत सभी पंचायते विकास शील हो कर मध्यप्रदेश में नाम रोशन करे इसके लिये मैं लगातार प्रयासरत रहती हूं.
from New India Times https://ift.tt/2NKXQHu
Social Plugin