मुस्लिम महासभा मप्र के पदाधिकारी वक्फ संपत्ति के सिलसिले में अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग मंत्री राम खिलावन पटेल से मिले

शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश मुस्लिम महासभा भोपाल की वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए लगातार अपने स्तर से एक अभियान चला रही है। वक्फ संपत्तियों में प्रमुख रूप से भोपाल की विश्व प्रसिद्ध और राष्ट्रीय धरोहर ईदगाह और भोपाल के कब्रिस्तान आदि को बचाने के लिए और उनकी मरम्मत एवं रखरखाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा-वर्ग मंत्री राम-खिलावन पटेल से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए मुस्लिम महासभा के प्रयासों से अवगत कराया। मंत्री रामखिलावन पटेल ने संस्था के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया एवं आश्वासन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के वक्फ संपत्तियों को बचाने की और उसकी मरम्मत एवं रखरखाव के लिए मध्यप्रदेश सरकार पूरी कोशिश करेगी।

अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा-वर्ग मंत्री रामखिलावन पटेल से मुलाकात करने वालों में मध्यप्रदेश मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान, मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष इकराम-उल-हक, प्रदेश महासचिव इरशाद अली खान, जिला सचिव मोहम्मद ज़फ़र, एवं जिला उपाध्यक्ष रेहान अहमद मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/3p2I3Ar