पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

लोधा युवा संगठन सिवनी मालवा ज़िला होशंगाबाद के युवा संगठन द्वारा युवा मिलन समारोह एवं जनगणना समाप्ति अभियान के कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक जी साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं होशंगाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत जी लववंशी एवं लोधा युवा संगठन के ज़िला अध्यक्ष रामशंकर लोधा के नेतृत्व में आयोजित क़िया गया जिसमें प्रदेश के 11 जिले के जिला अध्यक्ष जिन्होंने अपने जिले का प्रतिनिधित्व क़िया जिसमें धार का प्रतिनिधित्व युवा संगठन जिलाध्यक्ष लोधा राहुल पटेल ने किया, साथ ही युवा संगठन संरक्षक लोधा राजेश कामदार, जिला उपाध्यक्ष लोधा संदीप रिगनोदिया, उपाध्यक्ष लोधा सुनिल पडिहार, सचिव लोधा चन्द्रशेखर कामदार, जिला मीडिया प्रभारी लोधा विमल लववंशी, लोधा अजय पटेल, युवा संगठन कार्यकारणी सदस्य लोधा लखन लोधा, बलराम लोधा, ग्राम समिति के भुरा लाल पटेल लोधा, विशाल पटेल, लोधा रितेश जी, कुल्हारा लोधा, कान्हा जी सहित युवा संगठन धार झाबुआ ने अपनी उपस्थिति से आयोजन में धार जिले का नाम रोशन किया और संगठन की ताकत को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित क़िया। लोधा विमल भगवानसिंह लववंशी ने बताया कि युवा संगठन को जो जिम्मेदारी दी है युवा संगठन उसका पूर्ण रूप से पूर्ण ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और इसी प्रकार प्रदेश स्तर पर धार जिले का परचम लहराते रहेंगे।
from New India Times https://ift.tt/3aNDu7V
Social Plugin