पर्यावरण संरक्षण के लिए बजरंग दल ने निकाली साइकिल रैली

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पर्यावरण संरक्षण तथा जागरूकता को लेकर गुरुवार की शाम को देवरी नगर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बजरंग अखाड़ा के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस जागरूकता साइकिल रैली में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे – युवा मौजूद रहे। पर्यावरण संरक्षण साइकिल रैली को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली शिशु मंदिर बजरंग अखाड़ा प्रांगण से नगर के विभिन्न मार्ग पुरानी नगर पालिका, पटेल वार्ड से होते हुए बस स्टैंड बस सिविल लाइन से कासखेड़ा मोहल्ला होते हुए बाजार वार्ड से वापस बजरंग अखाड़ा प्रांगण पहुंची. इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए साइकिल सबसे सरल तथा सुगम साधन है। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है तथा इसके उपयोग से शरीर भी ठीक-ठाक रहता है। पर्यावरण की रक्षा के लिए साइकिल के उपयोग पर बल दिया।विशाल साइकिल रैली कार्यक्रम के संयोजक नारायण पटेल ,अविनाश खत्री द्वारा रैली का संचालन किया गया, इस कार्यक्रम में अलकेश जैन,मिथिलेश ब्रह्मपुरिया, गौरी शंकर पटेल, बालमुकुंद पाराशर, रमेश चौरसिया, संतोष यादव, रविंद्र सेन सम्मिलित हुए, तथा बजरंग अखाड़ा के कार्यकर्ता संभव जैन, दीपक खत्री, संजू तिवारी, सचिन हल्बी, अनिकेत सेन, निखिल पटेल, अरुण घोसी, वैभव खत्री, राजा घोसी, देवांश पाराशर, सोनू शर्मा, सोनू सेन, वीरू विलथरे, ओम चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त सुनील बिल्थरे द्वारा किया गया।



from New India Times https://ift.tt/3uyQesc