भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जगत के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर थांदला में प्राचीन भक्त मुलूक दास बावड़ी मंदिर हनुमान मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर पंचाल समाज राजस्थान गुजरात के शिल्पी कारों ने मंदिर की भव्य साज सज्जा कर भगवान विश्वकर्म का विशेष पूजन पाठ भव्य जुलूस निकला महा आरती महा प्रसाद का धर्म लाभ लिया इस अवसर शाम युवा टोली भारतीय गौ रक्षा वाहिनी थांदला इकाई ने विशेष पूजन कर शिल्पी कार आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा से विश्व में सब स्वस्थ, खुश, प्रसन्न रहें एसी कामना की इस शुभ अवसर पर गोरक्षा जिला अध्यक्ष राजू धानक गिरधारी राठौड़ अमित कोठारी, शिवम राठौड़, अमन सोनी, विजय राठौड़, सौम्या आचार्य, जयदीप राठौड़, अमन सोनी, चेतन नागर, आदी ने महंत श्री नारायण दास जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया बड़े धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती !



from New India Times https://ift.tt/2O62TSs