दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

बुधवार शाम लगभग 4 बजे अमानगंज से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम घटारी के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई वहीं दूसरा मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल चालक मृतक रामकुमार पिता सतैया चौधरी (25) निवासी बसौरा जिला पन्ना अपनी पत्नी एवं 12 वर्षीय भतीजे के साथ कुछ काम से अमानगंज आ रहा था की तभी अमानगंज की ओर से दूसरी मोटरसाइकिल जिसमें बाइक चालक धर्मेंद्र पटेल पिता नरेश पटेल निवासी ग्राम पगरा, जिला पन्ना अपने अन्य साथियों के साथ गुनौर की ओर जा रहा था सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी मोटरसाइकिल कि जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें बसौरा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक राम कुमार चौधरी की मौत हो गई। जिसकी सूचना वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा डायल हंड्रेड को दी गई। जिसके बाद डायल हंड्रेड द्वारा घटनास्थल से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लाया गया। जहां डॉ अमित मिश्रा ने जांच के उपरांत राम कुमार चौधरी को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे मोटरसाइकिल चालक धर्मेंद्र पटेल का एक पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी रेफर कर दिया। वहीं दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। अमानगंज पुलिस द्वारा संबंधित घटना का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2Nk1rvp