जमील खान, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना अंतर्गत कोठी चौराहा स्तिथ तुलसियापुर रोड पर एक टेलर की दुकान में आग लग गई जिसके से सिलाई मशीन सहित हजारों रूपये के कपड़े जलकर राख हो गए। दुकानदार गुलाम नबी जब सुबह सवेरे दुकान खोलने आए तो ये देख हल्का-बक्का रह गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैंने दुकान खोलने के लिए सटर ऊपर किया अंदर कपड़ों का राख और धुवां ही धुवां था और चार सिलाई मशीन सहित कई जोड़ी पैंट शर्ट कुर्ता पैजामा जलकर राख हो गए थे।
उनके बेटे इज़हार अहमद ने बताया कि यहां हम पिछले 20 वर्षों से थे लेकिन ऐसी अनहोनी कभी नहीं हुई। उन्होंने ये भी बताया कि इस मकान में कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, यह किसी ने साजिश के तहत ऐसा किया है।
बताते चलें कि गुलाम नबी यह दुकान कोठी चौराहे पर पिछले लगभग 20 वर्षों से चला रहे हैं। उन्होंने ने कहा मेरा कोई झगड़ा किसी से नहीं था, उनका जीवन यापन करने का यही दुकान मात्र एक साधन था। उन्होंने लोगों से मदद और प्रशासन से जांच की अपील की है।
from New India Times https://ift.tt/3p8MiKN
Social Plugin