वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

नेपाल सुदूरपशिच्म कैलाली व कंनचनपुर जिले में सदियों से रहते आ रहे आदिवासी राना थारुओं को सरकार द्वारा गत वर्ष मिली अलग जाति पहचान सूचीकृत किए जाने पर पथम सूचीकरण दिवस मनाया। वर्षों से आदिवासी जनजाति के लोग नेपाल सरकार से अपने को जनजाति सूची में शामिल करने की मांग करते आ रहे थें। गत वर्ष नेपाल सरकार ने अलग ही जाति के रुप मे सूचीकृत कर नई पहचान दी थी। सूचीकरण के बाद मिले नये अधिकार की खुशी में राना समुदाय ने मंगलवार को पथम सूचीकरण दिवस मनाने की बात राना थारु समाज के केन्द्रीय उपाध्यक्ष कमल सिंह राना ने बताई है। कैलाली व कंनचनपुर जिला में लगभग तीन लाख से अधिक की जनसंख्या में राना थारु निवास करतें है। नेपाल के चुनाव में इनकी भागीदारी भी अहम मानी जाती है।
from New India Times https://ift.tt/36I5GI5
Social Plugin