कई वर्षों से रायल्टी शुल्क जमा न करने पर सत्ता पक्ष के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख के भट्टा पर जिला खनन अधिकारी की बड़ी कार्यवाही

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

मोहम्मदी क्षेत्र के एक भट्टा स्वामी द्वारा कई साल से रॉयल्टी जमा न करने पर जिला खनन अधिकारी ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर भट्टे पर पहुंचकर भट्टा पर जेसीबी द्वारा तोड़फोड़ कर रायल्टी जमा करने का निर्देश दिया। प्रशासन के भट्टे पर पहुंचने से वहां हडकंप मच गया।
जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मदी बरबर रोड पर स्थित एक ब्रिक फील्ड के स्वामी ने कई साल से भट्टे की रायल्टी जमा नहीं की है जबकि इस संबंध में भट्टा स्वामी को खनन विभाग द्वारा तीन बार नोटिस के माध्यम से सूचना भी दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसे लेकर जिला खनन अधिकारी, एसडीएम स्वाति शुक्ला, तहसीलदार विकास धुर्वे, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव सहित भारी पुलिस बल व जेसीबी मशीन, नगर पालिका कर्मियों को पानी वाले टैंकरों के साथ भट्टे पर पहुंच गये और भट्टा स्वामी के भट्टे पर पहुंचकर पानी के टैंकरों से वहां चिमनी की आग बुझवाई और जिला खनन अधिकारी ने भट्टा स्वामी को शीघ्र रायल्टी जमा करने के लिए निर्देशित किया कि यदि शुल्क जमा नहीं किया तो भट्टा सीज कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई से भट्टा मालिकों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में तहसीलदार विकास ध्रुवे का कहना है कि जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह की सूचना पर जितने भी क्षेत्र में अवैध भट्टे संचालित हैं या जिन्होंने अपनी रायल्टी शुल्क नहीं जमा किया है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं भट्टा स्वामी आशीष रस्तोगी का कहना है कि करोना काल के कारण भट्टे का काम प्रभावित रहा, परिवार में कोरोना वायरस से दो मौतें हुई हैं, परिवार में कई लोग कोरोना वायरस संक्रमित भी रहे हैं, इसलिए करोना काल में रॉयल्टी जमा नहीं कर सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया है, प्रशासन ने जो कार्रवाई की है वह गलत है जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है।



from New India Times https://ift.tt/2YGsTGn