शेख़ नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

अल-जमात शेख़ मसूदी संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान की राजधानी जयपुर में सम्पन्न हुआ, इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से शेख़ मसूदी ब्रदर समाज के लोगो ने हिस्सा लिया और समाज की भलाई एवं बेहतरी के साथ ही समाज को संगठित करने एवं समाज मे जागरूकता लाने के लिए आत्ममंथन हुआ।
अल-जमात शेख़ मसूदी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कदीर अहमद मसूदी, राष्ट्रीय महासचिव निशात आलम, राष्ट्रीय सचिव अली. मोहम्मद मसूदी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बब्लू मसूदी और सभी संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों और प्रदेश अध्यक्ष शेख़ शाकिर मसूदी की अनुशंसा और सहमति से शेख़ निसार मसूदी को मध्यप्रदेश का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
संगठन में अपनी नियुक्ति के बाद शेख़ निसार मसूदी ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल-जमात शेख मसूदी संगठन से जुड़े लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया हैं और एक बड़ी जिम्मेदारी मुझ पर डाली हैं उस ज़िम्मेदारी को में पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाउंगा। और संगठन की जो नीतियां तय की गई हैं उन नीतियों पर चलकर शेख़ मसूदी समाज की भलाई के लिए और समाज मे जागरूकता लाने और समाज को संगठित करने के लिए में तन-मन-धन से पूरा प्रयास करूंगा। शेख़ निसार मसूदी को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर शेख मसूदी समाज ने हर्ष व्यक्त कर उनको शुभकामना एवं मुबारकबाद पेश की है।
from New India Times https://ift.tt/3aPDaqA
Social Plugin