छुरी मारकर हत्या करने वाले निगरानी शुदा बदमाश को गौतम नगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

नदीम बच्चा ने वर्चस्व को लेकर देर रात अपने साथियों के साथ मिलकर शादाब जहरीला की छुरी मारकर हत्या कर दी। नदीम जो कि थाना निशातपुरा क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई मामले विचाराधीन है। घटना पर गौतम नगर पुलिस ने धारा 302 का अपराध दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी नदीम बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है एवं फैजान और सैयद फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

मृतक बदमाश सादाब जहरीला थाना टी टी नगर का निगरानी शुदा गुंडा था, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों मे लगभग दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।

बदमाश नदीम बच्चा तथा उसके साथी फैजान और सैयद द्वारा इस घटना के पूर्व स्पर्श सोनी जो इनका पूर्व का परिचित है के साथ रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पान की दुकान पर थाना टीला में छुरी मारी जिसमे अपराध धारा सदर 307, 34 ipc का मामला पंजीबद्ध है।

मृतक सादाब जहरीला, घायल स्पर्श और घटना कारित करने वाले सभी बदमाशों का अपराधों से पूर्व से नाता है।

घायल स्पर्श सोनी 2019 में रफीक मुम्बइया ओर अन्य साथियों के साथ थाना निशातपुरा में लूट के मामले मे बंद हो चुका है।



from New India Times https://ift.tt/3aShY33