निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

डेंटल एंड हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में “आरोग्य” निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जहां टीकमपारा गांव में शिविर में लगभग 75 लोगो ने अपने दांतों की जांच करवाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पायनियर पत्रकार संदीप सिंह को आमंत्रित किया गया जहां फीता काटकर उन्होंने उद्घाटन किया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दंत सर्जन डॉ ० मनीष पाण्डेय ने मरीजो के दांतों की जांच कर इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही साथ मौजूद डॉ० मनीष ने कहा कि दांतो में ठंडा-गर्म लगना, कैविटी (कीड़ा लगना),पायरिया, मुंह से बदबू आना और दांतों का बदरंग होना जैसी बीमारियां सबसे सामान्य देखी जाती है। अधिकतर लोग इनमे से किसी ना किसी परेशानी से दो-चार होते हैं। इनसे बचने के लिए नियमित रूप से दांतों की सफाई करे। ब्रश करते समय दांतों पर ज्यादा दबाव ना डालें। रात को जरूर ब्रश करके सोयें। इसके साथ मीठी या स्टार्च वाली चीजें कम खायें। इन चीजों के सेवन से आपके दांतों पर बुरा असर पड़ता है। डॉ बी द्विवेदी शिविर में लोगों को निःशुल्क दवाइयां एवं टूथपेस्ट बांटी गई. श्री संदीप सिंह जी ने शिविर में आये सभी लोगों को मास्क वितरित किया और लोगों को ऐसे शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कैम्प कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि समय समय पर हम इसी तरह शिविर का आयोजन करते रहेंगे। इस दौरान श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, पारस नाथ सिंह, दीपक सिंह, विशाल सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, देवांशी, आकांक्षा, हबीबुल्लाह आदि मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/3qXA4X5