22 फरवरी को लखीमपुर से लापता चार छात्राएं थाना मुनि रेती, ऋषिकेश जिला टेहरी गढ़वाल में सकुशल बरामद, रमणीक वादियां देखने गयी थीं

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

22 फरवरी को गायब लखीमपुर के आर्य कन्या इंटर कालेज की चार छात्राएं थाना मुनि रेती, ऋषिकेश जिला टेहरी गढ़वाल में सकुशल बरामद हो गईं। एसपी विजय ढुल ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। मोहल्ला बहादुरनगर की अंबिका, निर्मल नगर की कीर्ति, हिदायतनगर की रुखसार व जैनल ड्रेस में स्कूल गयी पर गेट से लापता हो गईं। 22 को ही शाम को थाना कोतवाली लखीमपुर में 363 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी ने बताया कि एसपी टेहरी गढ़वाल व उनकी टीम का काफी सहयोग रहा। ढुल ने बताया कि 6 पुलिस टीम सर्च अभियान में लगी थीँ। सीसीटीवी फुटेज, सर्वीलान्स, सूचना संकलन का सहारा लिया गया। 22 को ही फुटेज में आया था कि मोहल्ला थर्वरनगंज में चारों ने स्कूलड्रेस उतारकर और कपड़े सड़क पर ही एक बोर्ड के पीछे बदले। रोडवेज लखीमपुर व रोडवेज सीतापुर की लोकेशन भी फुटेज से मिली। इसी बीच प्राचार्या आर्यकन्या महाविद्यालय ने उक्त छात्राओं की सहेली से बात की तो एक ने बताया कि यह चारो पक्की दोस्त थीं। यह ऋषिकेश का पता पूंछ रही थी। यही बिंदु अहम बना और पुलिस की नजर उत्तराखंड की तरफ गयी जिससे सफलता मिली। चारों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे सूंदर वादियां देखने आई थी। एसपी ने बताया कि कोई क्राइम घटित नही हुआ है। एसपी ने पुलिस टीम को ₹ 25000 का नगद इनाम दिया है।
यह सुखद संयोग है कि चारों बेटियां सुरक्षित है। पुलिस ने काफी मनोयोग से कार्य किया है।



from New India Times https://ift.tt/2NUeN1T