मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर/भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश शासन ने मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल की पूर्व सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा डॉक्टर नुसरत मेंहदी को मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल में संचालक के पद पर नियुक्त किया है। डॉक्टर नुसरत मेंहदी की इस नियुक्ति से प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के साहित्यक क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है। उर्दू हिंदी साहित्य में रुचि रखने वाले सभी साहित्यिक लोगों और शायरों ने उनकी इस नियुक्ति का अभिनंदन एवं स्वागत किया है। नुसरत मेंहदी इसके पूर्व भी मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल के सचिव पद को ना केवल सुशोभित कर चुकी हैं बल्कि उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप और अपने प्रयासों से उर्दू अकैडमी की गतिविधियों को उर्दू साहित्य की बुलंदियों पर पहुंचाया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के चलते और सेवा में रहते हुए स्थानांतरण की पुरानी परिपाटी के परिप्रेक्ष्य में उनका स्थानांतरण मध्य प्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग में संचालक के पद पर किया गया था, उनकी योग्यताओं को देखते हुए राज्य शासन ने उन्हें दोबारा मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल में संचालक के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। आदेश के परिपालन में उन्होंने अपनी उपस्थिति दे दी है। मोहतरमा नुसरत मेहंदी की इस नियुक्ति पर बुरहानपुर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के संस्थापक अध्यक्ष इकबाल अंसारी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, नईम राशिद, ताहिर नक्काश, सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग अध्यक्ष डाक्टर एस एम शकील सहित बुरहानपुर की समस्त साहित्यक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और शायरों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की है।
from New India Times https://ift.tt/3cNkrgG
Social Plugin