मुस्लिम महासभा ने भोपाल की ईदगाह की देखभाल एवं मरम्मत के लिए भोपाल संभागायुक्त, भोपाल कलेक्टर और वक्फ बोर्ड CEO को दिया शिकायती आवेदन

शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल की विश्व प्रसिद्ध राष्टीय धरोहर ईदगाह आज मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड की उदासीनता और लापरवाही की वजह से अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है। सन 1896 में भोपाल की तत्कालीन नवाब शाहजहाँ बेगम द्वारा बनवाई गया भोपाल का ईदगाह आज असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को मध्यप्रदेश मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने भोपाल के ईदगाह की साफ-सफाई, देखभाल और मरम्मत के लिए भोपाल संभागयुक्त, भोपाल जिला कलेक्टर और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के CEO को एक शिकायती आवेदन देकर ईदगाह में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

शिकायती आवेदन में मुस्लिम महासभा ने कहा कि भोपाल की विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय धरोहर ईदगाह आज के दौर में असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। ईदगाह में चारों तरफ से दीवारें टूटी हुई हैं जिसका फायदा असामाजिक तत्व के लोग उठाकर ईदगाह में शराब और नशे का सेवन करते हैं। ईदगाह में अभी साफ-सफाई के दौरान काफी मात्रा में शराब की बोतलें और नशे की पुड़िया बरामद की गई है। वहीं ईदगाह की खाली पड़ी हुई ज़मीन पर आसपास के रहवासियों द्वारा अतिक्रमण से भी इंकार नहीं किया जा सकता है और भू-माफिया की नज़र भी ईदगाह की खाली पड़ी हुई ज़मीन पर है, कब ईदगाह की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लें कुछ कहा नहीं जा सकता। असामाजिक तत्व के लोग ईदगाह में शराब और नशे का सेवन करके आसपास के माहौल को खराब कर रहे हैं। ईदगाह के रख-रखाव और देखभाल की ज़िम्मेदारी मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक विभाग पर हैं पर दोनों विभाग अपनी ज़िम्मेदारी से आंखें चुरा रहे हैं और अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से ईदगाह की आज ऐसी दुर्दशा हो गई है। मुस्लिम महासभा भोपाल संभागयुक्त, भोपाल जिला कलेक्टर और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड से ये मांग करती है कि जल्द से जल्द ईदगाह की साफ-सफाई उसका रख-रखाव और देखभाल के साथ ही ईदगाह की दीवारों की मरम्मत के लिए कार्यवाही हो।

भोपाल संभगायुक्त, भोपाल जिला कलेक्टर और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के CEO को शिकायती आवेदन देने वालों में मुस्लिम महासभ अध्यक्ष मुनव्वर अली खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशीदा खानम, महासचिव इरशाद अली खान, सचिव यूसुफ खान, प्रदेश सलाहकार फरीद कय्यूमी, विधि सलाहकार हमीद उल्लाह खान के साथ ही मुस्लिम महासभा के सदस्य उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/3oTE74X