पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

राज्य शिक्षक संघ की बैठक आनंदेवर मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सोंलकी (उमरबन) को सर्वसहमति से प्रांतीय सचिव अनिल पाटीदार को सर्वसहमति से बनाये गये। इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई –
(1) छटे वेतनमान राशि की तीसरी किश्त का भुगतान।
(2) अनुकंपा नियुक्ति शिथलीकरण करना।
(3) राज्य शिक्षा सेवा में आए शिक्षकों का नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर संविलियन।
(4) नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ।
आदि विषयों के निराकरण के लिए एकजुट होकर अपने हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने हेतु निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अनिल पाटीदार, चेतन पुराणिक,मुकेश पाटीदार (मनावर), शंकर गहलोत, कैलाश जाट, योगेन्द्र पाण्डे, प्रमोद पांडेय, मुकेश मुकाती, प्रमोद बैरागी, मुकेश पटेल, मोहन पटेल, महोन सिंह ठाकुर, त्रिलोकचंद गोयल, राज पारगी, मो . शफी शेख, मडिया डावर, श्रीमती संगीता यादव, मीरा राठौर, ललिता चौहान आदि मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/36SaF9k
Social Plugin