रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर में रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा स्थानीय पड़वार क्लिनिक में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में रिदम हार्ट बड़ौदा के विशेषज्ञ डॉक्टरों, यूनीक पैथोलॉजी के नितीन मोटवानी एवं पड़वाल क्लिनिक के रो. डॉ.किशोर नायक ने अपनी सेवाएं दीं, शिविर में कुल 320 मरीजों की रिपोर्ट के आधार पर जांच कर निदान किया गया एवं आवश्यकता अनुसार मरीजों की ईसीजी भी निःशुल्क की गई। साथ ही शिविर में सेवा देने वाली पुरी टीम को रोटरी क्लब अपना द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया एवं एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर सहा. गवर्नर रो.मांगीलाल नायक, अध्यक्ष रो.पंकज रांका, सचिव रो.राजेश भण्डारी, रो.जयंत सिंघल, रो.महेश प्रजापति, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रो.भरत मिस्त्री ने किया एवं आभार राजेश भण्डारी ने माना।
from New India Times https://ift.tt/3tAOlKW
Social Plugin