भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में 22 दिसंबर को लापता हुई किशोरी को पुलिस ने रतलाम से बरामद कर लिया है। उसे ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो लाख रुपये में बेच दिया था। मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित फरार है।
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक 27 दिसंबर को शिवनगर निवासी एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि 22 दिसंबर को उसकी 15 वर्षीय बहन अचानक गायब हो गई है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पता चला कि किशोरी की दोस्ती मोहल्ले में आईना ब्यूटी पार्लर की संचालक सोना से है। सोना ने पूछताछ में बताया कि किशोरी को उसकी बहन अर्जुन नाम के युवक के साथ रतलाम लेकर गई है।
इस आधार पर पुलिस टीम ने रतलाम जाकर महेश राठौर नाम के व्यक्ति के पास से किशोरी को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी का दो लाख रुपये में महेश राठौर के साथ सौदा किया गया था। पुलिस ने दोनों बहनों और महेश राठौर को मानव तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दाता कॉलोनी निवासी अर्जुन सिंह की तलाश की जा रही है। किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
02 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3841F1G
Social Plugin