बीजेपी नेता चिन्मयानंद के खिलाफ अब तक रेप का केस दर्ज नहीं


यह सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि रेप के आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की गिरफ़्तारी कब होगी. आज ये सवाल उस पीड़ित लड़की ने भी पूछा जिसने तीन दिन पहले अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. लेकिन अभी यह भी साफ़ नहीं है कि इस केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ एफआईआर तक दर्ज की है या नहीं.



  • क्या चिन्मयानंद को इसलिए बचाया जा रहा है कि वे बीजेपी के ताकतवर नेता रहे हैं और अटल सरकार में मंत्री भी रहे हैं? 
  • गिरफ़्तारी तो छोड़िए, बीजेपी के नेता और पूर्व उत्तर प्रदेश और केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ़ बलात्कार की एफआईआर तक नहीं हुई.  
  • तीन दिन गुज़र चुके हैं जब वकालत पढ़ रही 23 साल की इस लड़की ने कोर्ट में अपना बयान दिया. 
  •  छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार और योन शोषण के अलावा साल भर से ज़्यादा तक ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया. 
  • दिल्ली पुलिस को दिया उसका लिखित बयान उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है, लेकिन चिन्मयानंद पर अभी तक बलात्कार का मामला नहीं बना है.
  • सोमवार रात को चिन्मयानंद का वीडियो जारी किया गया जिसमें उनका इलाज किया जा रहा था. उनके लोगों ने बताया कि उन्हें "बेचैनी और कमज़ोरी" की शिकायत थी, जबकि उनके डॉक्टरों ने कहा कि उनको दस्त की तकलीफ़ थी.
न्यूज सोर्स : एनडीटीवी


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30ftOjj
via IFTTT