दीपावली की खुशियां ग़म में तब्दील, रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज़ रफ़्तार बाइक ट्रैक्टर- ट्राली से टकराई, तीन सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

हंसती खेलती जिंदगी में कब क्या हो जाएगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक ओर जहां जिलेवासी दीपावली पर्व के जश्न में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी ओर जिले में हुए भीषण हादसे ने सनसनी फैला दी है। इस हादसे में तीन सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में रखवाया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवारी जनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार शहर के गोलवाघट के पास उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब बाइक सवार तीन सगे भाईयों की रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़न्त हो गयी। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक ने भी दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि कैसरगंज निवासी नरसिंह, मदन व मोहित पुत्रगण मुनेश्वर बाइक पर सवार होकर बहराइच आ रहे थे। इस दौरान गोलवाघाट के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बाइक सवारों की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद से परिवारीजनों में कोहराम मच हुआ है।



from New India Times https://ift.tt/3np4b7s